चंदौली, जुलाई 1 -- चंदौली। दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनोखी पहल की जा रही है। इसके तहत दिव्यांगजनों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। ताकि दिव्यांगजनों को सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सहायक उपकरणों से लाभांवित किया जा सके। इसके लिए बकाएदे ब्लाकों में शिविर लगाकर दिव्यांगजन बच्चों का चिह्नांकन किया जा रहा है। इसमें चिह्नांकन किए गए बच्चों को स्कूल, कालेज भेजने के साथ ही सहायक उपकरण, योजनाओं एवं जरूरत के अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। जिले में 12 हजार 972 दिव्यांग लाभार्थी हैं। यह लाभार्थी पेंशन, शादी विवाह योजना, दुकान निर्माण योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे। केंद्र सरकार अब केंद्र सरकार के आदेशानुसार दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्...