गिरडीह, नवम्बर 21 -- गिरिडीह। योजनाओं का लाभ दिलाने शुक्रवार से पंचायतों में राज्य सरकार पहुंचेगी। राज्य सरकार द्वारा आपकी-योजना, आपकी-सरकार, आपके-द्वार कार्यक्रम शुक्रवार से शुरु होगा। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा। हर दिन अलग अलग पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। इसे लेकर सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित सभी प्रचार वाहनों के माध्यम से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तिथि, पंचायत का नाम, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उक्त योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। बताया गया कि सरकार ने...