लातेहार, मार्च 5 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना,लातेहार के तत्वावधान में मंगलवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर पर मुख्य अतिथि डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं स्कूली छात्राओं, मुखिया समेत मंचासीन अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी श्री गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन मुखिया को शिक्षा संबंधी सभी योजनाओं को स्कूल स्तर पर लागू करने में सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया है। आगे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मुखिया की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा का समुचित विकास तभी संभव है। जब समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर स्थानीय नेतृत्व की इसमें सक्रिय भागीदारी हो। मुखिया, ग्राम स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, संसा...