बलिया, जनवरी 30 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को बांसडीह विस क्षेत्र के अपायल में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से 256 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राइसाइकिल वितरित किया।। भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने 25 दिव्यांगों को बैटरी वाली ट्राई साइकिल, पांच को ट्राई साइकिल, 19 को नॉर्मल व्हीलचेयर, 26 को कम्बोड व्हील चेयर तथा दो दिव्यांगों को वॉकर दिया। इनके अलावा 480 को घुटनों का बेल्ट, 240 को कमर का बेल्ट, 202 को कम्बोड चेयर स्टूल, 234 को छड़ी तथा 30 को कान की मशीन व एक ब्लाइंड स्टिक का वितरण किया। इस दौरान दानिश अंसारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नर...