हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को ओखलकांडा ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। ओखलकांडा ब्लॉक के बरमधार, नाई, महतोली, भद्रकोट, खल वाडी गांव के ग्रामीणों ने विधायक के सामने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी से जुड़ी समस्याएं उठाईं। इस पर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने की बात कही। जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्द ठीक करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...