रांची, जनवरी 27 -- रांची, संवाददाता। वित्तीय सेवाएं विभाग की निदेशक नीलम अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में वित्तीय समावेश और विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय समावेशन की योजनाओं, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन और मुद्रा ऋण वितरण को बढ़ाने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों को सफल बनाने के लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट, वित्तीय साक्षरता केंद्र, ग्रामीण वित्तीय साक्षरता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया की सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही सभी संबंधित विभागों से बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। लोग योजनाओं का लाभ उठाएं : डीडीसी बैठक में रां...