कोडरमा, जून 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड मरकच्चो के ग्राम पिछरी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवारों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही उपलब्ध कराना था। शिविर में लाभान्वित लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की गईं। इस दौरान चार आधार कार्ड बनाए गए, 10 मनरेगा जॉब कार्ड जारी हुए, 40 आयुष्मान भारत कार्ड वितरित, 4 जनधन खाता खोले गए, 17 पेंशन लाभार्थियों का चयन, 8 लोगों का सिकल सेल टेस्ट किया गया, 3 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए, 38 राशन से संबंधित मामलों का समाधान किया गया, 3 आवासीय प्रमाण प...