साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता रमा कांत, सहायक अभियंता एजाज अहमद समेत अन्य पदाधिकारी बिंदुपाड़ा पंचायत के बिंदुपाड़ा, चाउलछल्ला और लाधोपाड़ा गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी, कच्ची सड़कों की जर्जर स्थिति तथा ग्रामीणों की ओर से की गई सामुदायिक भवन निर्माण की मांग से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया। अशोक दास ने बताया कि एक दिसंबर को विधायक निसात आलम ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया था। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के सामने कई समस्याओं व मांगों को रखा था। उन्हीं समस्याओं के समाधान के समाधान के लिए विभागीय इंजीनियर व पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा ...