अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के क्रियान्वयन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, तकनीकी सलाहकार एवं विकास से जुड़े अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को क्रियान्वयन की रणनीतियों पर चर्चा एवं प्रशिक्षण प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) के माध्यम से पंचायतों के कार्यों का मापन, विश्लेषण एवं निगरानी एक मानवीकृत एवं पारदर्शी पद्धति से संभव होगा। इससे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास में गुणवत्ता लायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में कम्पटीशन की भावना से तीव...