गंगापार, अगस्त 5 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतापपुर ब्लॉक के करुआडीह पंचायत भवन पर एक दिवसीय बैंकिंग जागरूकता एवं सैच्युरेशन शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए यूको बैंक अंचल कार्यालय वाराणसी के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीश कुमार पांडेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि एक जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे इस सैच्युरेशन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से जोड़ा जा रहा है। यूको बैंक ...