अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- उपलब्धि जिले में इस समय 32 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं चार साल से लगातार बढ़ रही है छात्र संख्या अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का असर दिखाई पड़ने लगा है। जहां अन्य जनपदों में राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र संख्या घट रही है वहीं जिले में तस्वीर इससे जुदा है। यहां पर प्रतिवर्ष विद्यालयों में छात्र संख्या में इजाफा हो रहा है। डीसी माध्यमिक जितेंद्र पांडे ने बताया कि जनपद में कुल 32 राजकीय इंटर कॉलेज और हाईस्कूल संचालित हैं। विद्यालयों में छात्र संख्या को लेकर हमेशा निर्देश प्रदान किया जाता है। पहले जहां कम संसाधन और स्टाफ का रोना रोकर विद्यालयों में छात्र नामांकन की संख्या कम रह जाती थी। वह धीरे-धीरे खत्म हो रही है। पिछले चार वर्ष के आंकड़ों पर ...