कटिहार, जून 22 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया। योग के महत्व और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मुख्यालय के अलावा कटिहार रेल मंडल सहित सभी पांच रेल मंडलों और काररखानों में योगाभ्यास सत्र आयोजित किए गए। पूसी रेलवे मुख्यालय में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम रेलवे इनडोर स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव अन्य महाप्रबंधक निर्माण अरुण कुमार चौधरी की अगुवाई में यह कार्यक्रम किया गया। यहां रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवारों के साथ पूरे मन से आसन क्रिया में भाग लिया। कटिहार रेल मंडल में रेलवे कोसी क्लब डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर ...