गोंडा, मई 23 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं के उत्तम स्वास्थ के लिए शुक्रवार को विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को योगाभ्यास करवाया और योग से होने वाले लाभ और उसके महत्व के बारे में समझाया। प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि योग ही निरोग रहने का एक मात्र उपाय है। जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है। इसलिए आप सभी को अपने दैनिक जीवन में योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग करने का संकल्प दिलाया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने योग से होने वाले अभूतपूर्व शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी दी एवं योग को अपने दिनचर्या में सम्मिलित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार वर्मा, आशीष गुप्ता, सं...