चाईबासा, अगस्त 18 -- चाईबासा, संवाददाता। जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने कहा कि योग हमें अनुशासन, धैर्य और आत्मानुशासन सीखाता है। यह न सिर्फ हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है बल्कि हमारे दैनिक जीवन में किए जा रहे कार्यों में और निखार लाता है। जिला योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 13वीं जिला स्तरीय खुला योग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहामन टूटी, एसडीपीओ सदर, कुमार हर्ष, कार्यपालक दंडाधिकारी, तरुण कुमार, थाना प्रभारी सदर, कन्हैयालाल अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष राज्य स्तरीय योग एसोसिएशन, सुनील प्रजापति, सुमित विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, दीपक साव सचिव जिला योग एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने प्रतिभागियों को अपनी शुभका...