बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर प्रखंड के विक्रमपुर स्थित तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सचिव राज किशोर सिंह, प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह,अगम कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर और स्वर्गीय तारा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। राज किशोर सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर, मन एवं बुद्धि को सुदृढ़ और सक्षम बना सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपनी एकाग्रता को विकसित कर सकते हैं। योग प्रशिक्षक की भूमिका में शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक अंकित सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...