सराईकेला, जून 21 -- सरायकेला।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को सरायकेला स्थित सामुदायिक भवन सभागार में जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं उपायुक्त नितिश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दि...