सीतामढ़ी, जून 22 -- सीतामढ़ी। 11 वें अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के 20 वीं एवं 51 वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने शनिवार को भारत नेपाल सीमा एवं अपने मुख्यालय में विशेष योग का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी व परिजन मौजूद रहे। गिरीश चंद्र पांडे, कमांडेंट, 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'फिटनेस का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था।इस अवसर पर, वाहिनी के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों ने सक्रिय रूप से योग सत्र में भाग लिया। योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कमांडेंट ने इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम ...