नई दिल्ली, जून 14 -- मदन जैड़ा नई दिल्ली। एक दशक से मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रभावों को लेकर हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि इससे 38.4 फीसदी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण फायदे हुए हैं। 16.9 फीसदी लोगों में तनाव कम हुआ, 13.3 फीसदी ने वजन घटाया तथा 8.2 फीसदी ने उच्च रक्तचाप पर काबू पाने में सफलता हासिल की। आयुष मंत्रालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व शनिवार को एक कार्यक्रम में जारी किया गया। यह अध्ययन देशभर में 30,084 लोगों तथा 2450 पक्षकारों पर हुए सर्वेक्षण पर आधारित है। आंकड़े स्वत: घोषणा के आधार पर हैं। इस दौरान 14.7 फीसदी लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें पेट की गैस की समस्या से भी योग करने से छुटकरा मिला। जबकि 24.6 फीसदी लोगों ने कहा कि योगाभ्यास करने से उनकी शारीर...