मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग, की थीम पर आधारित 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को शहर से लेकर गांव तक में नई चेतना दिखी। हर जगह सुबह की शुरूआत योगासनों से हुई। योग विद्यालय के प्रागंण से लेकर गंगा तटों पर योग दिवस की धूम रही। लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। योग विद्यालय के पादुका दर्शन आश्रम में योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वामी शिवध्यानम सरस्वती के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार के साथ कई आसन एवं प्राणायाम किया। डेढ़ घंटे तक चले योग कक्षा में महिला, पुरूष के साथ युवा भी शामिल हुए। स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने कहा कि योग विद्यालय के स्थापना के समय स्वामी सत्यानंद ने कहा था कि योग भविष्य की संस्कृति बनेगी। उन...