रांची, जून 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) और स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुम्हारिया, कांके में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लगभग एक हजार बच्चों ने सामूहिक योग किया, जिसमें पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुम्हारिया और कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सहित प्रखंड के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। योग दिवस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सुबह छह बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने पारंपरिक तरीकों से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। रक्षा राज्य म...