हरिद्वार, फरवरी 17 -- पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिक महोत्सव अभ्युदय की संयोजिका प्रो. साध्वी देवप्रिया ने कहा कि योग केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि आत्मा और मन को भी स्वस्थ रखता है। यह आयोजन हर किसी को योग के लाभों के बारे में जागरूक करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है और सभी को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। यह बातें उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कही। वार्षिकोत्सव अभ्युदय के तहत अभ्युदय योगासन चैंपियनशिप का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के योग साइंस, नेचुरोपैथी, आयुर्वेद और संन्यास आश्रम के विद्यार्थियों ने योग के विविध आसनों का प्रदर्शन किया और अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को उजागर किया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक मंडलों ने शीर्ष टीमों का चयन किया, जो आगामी 28 फरवरी से 2 मार्च को आयोजित होने वा...