रांची, जून 17 -- रांची। डीएवी गांधीनगर में वृहत योग कक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें सत्यानंद योग मिशन के अध्यक्ष संचालन स्वामी मुक्तरथ ने छात्रों व शिक्षकों को योग के फायदे बताए। कहा कि योग से मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्ध एक साथ विकास होता है। इससे मेधा, बौद्धिक, आत्मिक शक्ति तेज होती है। प्राचार्य प्रदीप झा ने कहा, योग विद्या पूरी तरह वैज्ञानिक है। मौके पर विद्यार्थियों को वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, अर्द्धचक्रासन, कटिचालन, तितली आसन, शशांकासन, भ्रामरी प्राणायाम जैसे आसन कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...