लखनऊ, जून 22 -- केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग ने 600 अस्थमा मरीजों पर किया शोध योग दिवस पर डॉक्टरों ने साझा की जानकारी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। योग न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि यह मानसिक समस्याओं को भी दूर करता है। खासकर अस्थमा जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों में। यह निष्कर्ष केजीएमयू रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अस्थमा मरीज पर किये गए अध्ययन में सामने आये हैं। इस शोध में डॉ. श्रुति अग्निहोत्री ने शोध सहायक के तौर पर सहयोग किया है। विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्य कान्त ने शनिवार को योग दिवस पर पत्रकार वार्ता में बताया कि शोध अंतर्राष्ट्रीय जनरल ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ। यह शोध अस्थमा मरीजों पर उनके मनोवैज्ञानिक कारकों पर योग, प्राणायाम व ध्यान के प्रभाव को देखने के लिए किया गया। 600 अस्थमा मरीजों को शामिल किया।...