रामगढ़, जुलाई 15 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड के आजसू कार्यालय परिसर कुल्ही में मंगलवार को पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य रूप से योग शिक्षक सह पतंजलि के रामगढ़ जिला प्रभारी बासुदेव कुमार ने मंत्रोचारण के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही योग साधकों को प्रणायाम, आसन, व्यायाम और ध्यान के बारे बताया। उन्होंने कमर दर्द, घुटना दर्द आदि कई प्रकार के दर्द से राहत पाने हेतु आसन और सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा की दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से शरीर निरोग होता है, योग से तन के साथ मन को भी पवित्र कर सकते हैं। मौके पर दुलमी प्रखंड पतंजलि प्रभारी नागेंद्र महली, महिला प्रभारी सुषमा देवी, आशा देवी, नमिता कुमारी, संगठन मंत्री ललित महतो, जागेश्वर गंझू, विनो...