हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार विकास समिति की पहल पर शहीद पार्क में आयोजित निःशुल्क योग शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी को नियमित योग करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग शिविर का लाभ उठाएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा और पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली है। योग को अपनाए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना संभव नहीं है। कार्यक्रम संयोजक रवि बाबू शर्मा ने कहा कि समिति का उद्देश्य केवल योग सिखाना नहीं, बल्कि पूरे शहर को एक स्वस्थ समाज के रूप में ढालना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...