गोपालगंज, फरवरी 17 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि योग और ध्यान से जुड़ा व्यक्ति कभी किसी का अहित नहीं सोच सकता। कुंभ को लेकर कुछ लोग नकारात्मक बातें फैला रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में भी यज्ञ में विघ्न डालने के लिए असुर आते थे। वे श्री रामशरण दास जी महाराज सेवा ट्रस्ट, गोपालगंज द्वारा हजियापुर कटहरी में आयोजित अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति समारोह को संबोधित कर रहे थे। ट्रस्ट ने यह आयोजन ईटवां बाबा की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया था। उन्होंने चीन और फ्रांस का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां नास्तिकता काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को आस्तिक बनाया जाए। उन्होंने भार...