बोकारो, जुलाई 26 -- योग भारतीय संस्कृति से निकली हुई विधा है। यह ऐसा साधन है, जो विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और करियर क्षेत्र के साथ-साथ उनके सफल, सार्थक और स्वस्थ जीवन की बुनियाद गढ़ता है। जब शरीर स्वस्थ रहेगा, इरादे नेक होंगे और मन साफ होगा तो जीवन निश्चय ही सफल होगा। उक्त बातें झारखंड स्टेट योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डीपीएस बोकारो में शुरू हुई दो-दिवसीय तृतीय जिलास्तरीय योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कही। समारोह में एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लातेहार जिला इकाई के सचिव प्रशांत सिंह ने बताया वर्ष 2019 में योग को खेल के रूप में शामिल किया गया। जिसके बाद खेलो इंडिया सहित कई ऐसे अवसर अब उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा अगले साल मार्च 2026 में योगासना की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी। हम सभी का लक्ष्य ...