देवघर, जून 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में 21 जून शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ.प्रकाश चन्द्र दास विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में समारोह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस पर योग प्रशिक्षक आरती पाठक महिला पतंजली योग समिति राज्य कार्यकारणी सदस्य झारखंड एवं उनकी टीम द्वारा मुख्य रूप से कॉलेज के सभी शिक्षकों,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं मे खास कर एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स को योगाभ्यास कराया गया। इसके साथ ही जीवन में योग के महत्व को विस्तार से बताया गया। कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। यह तनाव को कम करता है, रोगों से बचाता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। योग से जीवन में अनुशासन आता है और सकारात्मक सोच विकसित होता है। यह ...