भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार स्कूल ऑफ योग के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के नेतृत्व में शुक्रवार से द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्याम कुंज में भारत योग यात्रा सत्र शृंखला के अंतर्गत तीन दिवसीय योग और सत्संग सत्र की शुरुआत हुई। लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने स्वामी जी को अंगवस्त्र और राम गोपाल पोद्दार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया, और चेंबर अध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने स्वागत भाषण दिया। मुंगेर से आए स्वामी शिवध्यानम जी ने योग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। वहीं, स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी ने कहा कि योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक बीमारियां भी दूर होती हैं। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान जिन बीमारियों का इलाज नहीं कर पाता, योग उन्हें भी ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के लोग केवल आसनों को ही योग मानत...