मैनपुरी, जून 2 -- 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर के वार्ड खरपरी स्थित अमन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका सुमन चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। दिन की शुरुआत योग से करेंगे तो पूरे दिन शरीर स्फूर्ति से भरा रहेगा। महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी दाखश्री यादव ने कहा कि योग और प्राणायम के नियमित अभ्यास से बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं। योग से तमाम तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। अध्यक्षता कर रहे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डा. चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा प्रदान एक उपहार है। आदिकाल में ऋषि-मुनि योग करके सालों तक...