जमशेदपुर, जून 22 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस जुबली पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों, छात्रों और उनके परिवार ने भाग लिया। इस वर्ष के योग दिवस का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग था। साथ ही स्वस्थ सीए, समृद्ध अर्थव्यवस्था का संदेश भी दिया गया। योग प्रशिक्षकों ने सभी को योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां सिखाईं। इस आयोजन का श्रेय पब्लिक रिलेशन कमेटी एवं कमेटी ऑन प्रमोटिंग वर्क लाइफ बैलेंस को जाता है। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आईसीएआई सदस्यों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और आने वाले समय में इस तरह के और भी आय...