मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विभागीय निर्देश पर योग सीखने के लिए शिक्षक रविवार को केंद्र पर पहुंच तो गए, लेकिन वहां ताला लटका मिला। शाम तक शिक्षक इंतजार करते रहे, पर न तो प्रशिक्षक पहुंचा और न उसके नहीं आने की कोई जानकारी दी गई। लापरवाह व्यवस्था पर शिक्षकों ने रोष जताया। जिम्मेदार अधिकारी के सवाल पर योग प्रशिक्षक ने खराब तबीयत का हवाला दिया। सवाल उठाया गया कि इसकी सूचना शिक्षकों को क्यों नहीं दी गई? बीईपी की ओर से प्रखंडवार शिक्षकों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश मिला था। उस निर्देश पर अलग-अलग प्रखंड से बीईओ द्वारा शिक्षकों को नामित कर तिथि और समय निर्धारित करते हुए पत्र जारी किया गया। रविवार को कटरा, सरैया समेत विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिक्षक धूप में तीन बजे से निर्धारित स्थल बैरिया अयाची ग्राम स्थित योग...