जमशेदपुर, मई 4 -- एस क्रिएटिविटी योग संस्थान की ओर से शनिवार को बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में भव्य योग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 70 योग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अधिकांश नेशनल प्रतियोगिता और योग ओलंपियाड में पदक विजेता थे। नीली संतरा, नंदनी रॉय, शौर्य आशीष और देवश्री को विशेष योग प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।कार्यक्रम में सिर्फ योग नहीं, बल्कि संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय थे। उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, योग गुरु अंशु सरकार, प्रह्लाद भगत, संतोषी साहू, सुधीर कुमार साहू, शुभाशीष बहादुरी, रविशंकर नेमार और नवीन चंद्र दास जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।...