औरंगाबाद, जून 13 -- एनटीपीसी बिजली परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों के द्वारा शुक्रवार को योगाभ्यास किया गया। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 12 दिवसीय योग जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को सोन नदी के तट पर सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के पहले अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर इकाई प्रभारी डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार, उपनिरीक्षक राहुल यादव उपस्थित रहे। योग सत्र के दौरान जवानों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति जैसे विभिन्न योगाभ्यास किए। मौके पर उपस्थित जवानों को संबोधित ...