हापुड़, जून 16 -- राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में रविवार को योग सप्ताह के पहले दिन छात्रों को योगासन का अभ्यास कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि नियमित रूप से प्राणायाम एवं योगाभ्यास करने से अनेक जटिल से जटिल बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया जो छात्र-छात्रा नियमित रूप से विद्यालय में आयोजित योग सप्ताह में प्रतिभाग करेंगे उन्हें 21 जून योग दिवस को आयुष विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान जीव विज्ञान प्रवक्ता राजीव कुमार शर्मा ने छात्रों को वज्रासन, बटरफ्लाई, मंडूक आसन, धनुरासान, पश्चिमोत्तासन, उत्तानपादासन आदि कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...