हाथरस, मई 30 -- 15 से 21 जून तक आयोजित होंगे योग सप्ताह के तहत कार्यक्रम 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह मनाया जाएगा। वहीं 21 जून को मनाए जाने वाले ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ सुरेश चन्द्र केसरवानी ने आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग सप्ताह के दौरान जन-जागरूकता कार्यक्रम, योग प्रशिक्षण सत्र, साइकिल यात्रा/पद यात्रा, प्रतियोगिताए तथा अन्य स्वास्थ्यवर्धक गतिविधिया प्रत्येक ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक पहुंचाई जाए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। जिससे अधिक से अधिक लोग योग के लाभों से परिचित हो सकें और इस महाअभियान से ज...