बागपत, जून 16 -- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ योग सप्ताह 2025 का शुभारंभ कलेक्ट्रेट लोकमंच परिसर से डीएम अस्मिता लाल ने किया। यह योग पखवाड़ा 15 जून से 21 जून तक जनपद भर में चलेगा। शुभारंभ अवसर पर योग प्रशिक्षक हर्ष गौरव ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया, जिसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। डीएम ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति का भी माध्यम है। उन्होंने इसे भारतीय दर्शन का वैश्विक उपहार बताया। बताया कि योग सप्ताह के तहत 16 जून को बड़ा गांव जैन मंदिर, 17 जून को आयुष चिकित्सालय सांकरौद, 18 जून को सिनौली, 19 जून को लाक्षागृह बरनावा, 20 जून को पुरामहादेव और 21 जून को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए...