संभल, जून 16 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रविवार से योग दिवस सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शहर के शंकर इंटर कॉलेज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हो रहा है। वहीं कैलादेवी मंदिर पर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। दोनों ही स्थानों पर योग सप्ताह का शुभारंभ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रोग के आधार पर चलने वाले सात दिवसीय योग शिविर का शंकर कॉलेज में शुभारंभ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, पतंजलि राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, एडीएम प्रदीप वर्मा और एसडीएम विकास चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम ने योग साधकों के समक्ष श्रीमद्भागवत गीता के द्वितीय अध्याय के 50वें श्लोक योगः कर्मसु कौशलम पर व्याख्यान दिय...