लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस ऑफीसर कॉलोनी पार्क में मनाया गया। मुख्य अतिथि स्वर्ण सिंह कंबोज नवभारत पब्लिक स्कूल के संस्थापक व प्रबंधक, विनोद कुमार चोपड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य व पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केपी त्रिपाठी, श्रीप्रकाश लाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन करके किया। रामदीन राठौर क्षेत्रीय मंत्री ने भजन के साथ पद्मासन गहरे लंबे श्वास तीन बार ओम ध्वनि व गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया। अरविंद कुमार वर्मा क्षेत्रीय प्रधान ने गौमुखासन, डॉ. सुशीला सिंह ने गर्जनासन, हास्यासन प्रमोद कुमार गुप्ता ने मकरासन, विनोद कुमार चोपड़ा ने शवासन, ममता श्रीवास्तव ने चंद्रभेदी भ्रामरी और उज्जयी प्राणायाम कराया। दीक्षा श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, रमाकांत वर्मा आदि मौजूद र...