वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भारतीय योग अकादमी की ओर से योग दिवस के उपलक्ष में बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के काय चिकित्सा विभाग के सभागार में विचार गोष्ठी हुई। समारोह में शोध पत्रिका द योग रिव्यू का विमोचन एवं योग की वेबसाइट की लॉन्चिंग भी अतिथियों ने की। अकादमी की ओर से आयोजित योगासन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निगम केसर एवं सोनीका ने योग आसनों की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि आईएमएस के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार, सारस्वत अतिथि संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजाराम शुक्ल रहे। अध्यक्षता प्रो. रानागोपाल सिंह ने की। स्वागत प्रो. जेएस. त्रिपाठी, संचालन प्रशांत खरे एवं डॉ. श्रीलता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमेश कुमार भाटिया ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...