रांची, जून 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य युवा आयोग एवं आयुष निदेशालय के सहयोग से राजधानी में आयोजित हुए दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में दो सौ से अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौजूद लोगों को योग प्रशिक्षक डॉ.अर्चना कुमारी एवं डॉ.परिणीता सिंह ने योगाभ्यास कराते हुए योग से होने वाले फायदों की जानकारी दी। योग के प्रोत्साहन के लिए सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं योग संबंधी पुस्तक दिए गए। इससे पहले रविवार को युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार दीक्षित सहित आयोग के सदस्य सचिव वेद रत्न मोहन आदि ने भी योग शिविर में भाग लिया। बता दें कि योग शिविर का आयोजन शनिवार और रविवार को रांची के ईस्ट जेल रोड...