मऊ, जून 19 -- मधुबन। नगर पंचायत के खीरीकोठा हनुमान मंदिर पर बुधवार की सुबह महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति संजीव कुमार के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में छात्र-छात्राओं को योग के विषय में जानकारी दी गई। सभी को सूर्य नमस्कार और प्राणायाम सहित अन्य आसन कराए गए। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी जय नारायण झा ने कहा कि भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर योग के जरिए सांस्कृतिक एकता एवं मानवता को बढ़ावा दिया है। कार्यक्रम पर्यवेक्षक डा.अमरजीत ने छात्र, छात्राओं और अध्यापकों को विभिन्न योगासन करवाए। सभी को योग के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर डा. घनश्याम दुबे, सुनीता सिंह, संदीप तिवारी, शुभम तिवारी, कमलेश मौर्य, रंजना पाण्डेय, मनीषा जायसवाल, रत्नेश मल्ल, अनिल राजभर सहित अन...