मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय योग शिविर का समापन बुधवार को रेडक्रास सभागार में हुआ। शिविर में योग प्राणायाम के साथ निःशुल्क शुगर तथा बीपी की जांच भी की गई। सपोर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रंगीश ठाकुर ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय विधा है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करती है। योगाचार्य हिमांशु, योगाचार्य सुधीर कुमार, योगाचार्य गुंजेश तथा योगाचार्य सियाराम तिवारी ने चार दिनों तक योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। समापन समारोह में बिहार रेडक्रॉस के सचिव उदय शंकर प्रसाद ने योग शिविर को उपयोगी बताया। संचालन संयोजक मनोज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक प्रकाश कुमार व आनंद भूषण ने किया। मौके पर नीरज नयन, संजीव कुमार, विजय शाही, अनिल कुमार, कामाख्या नारायण सिंह आदि थे।

हिंदी ...