भभुआ, जून 21 -- व्यवहार न्यायालय के नये परिसर में आयोजित किया गया योग शिविर उच्च न्यायालय व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से मिला था निर्देश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार की सुबह नए कोर्ट परिसर में किया गया, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में प्रसिद्ध योग गुरु पुरुषोत्तम सिंह द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। उच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर यह शिविर आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य न्यायिक समुदाय में शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना था। इस सफल आयोजन ने न केवल योग के महत्व पर प्रकाश डाला बल्कि न्यायिक समुदाय के सदस्यों के बीच सौहार्द और स्वास्थ्य...