बुलंदशहर, जून 22 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुलंदशहर रोड स्थित पावन कुटीर मैरिज होम में भाजपा के तत्वावधान में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष और ब्राह्मण सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने विधायक लक्ष्मीराज सिंह के साथ दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित, मंडल अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता, एसडीएम संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, डॉ. एपी गुप्ता, पिंकी वोहरा,अरविंद दीक्षित, नवीन शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...