देहरादून, दिसम्बर 13 -- देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत योग प्रशिक्षकों ने अपनी मांगों और संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से योग शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की नई प्रान्तीय कार्यकारिणी का गठन किया है। संघ की कमान सर्वसम्मति से अमित नेगी को प्रदेश अध्यक्ष और कुमार मंगलम सेमवाल को महासचिव के रूप में सौंपी गई है। ऑनलाइन बैठक में प्रदेश के सभी 116 राजकीय महाविद्यालयों के योग प्रशिक्षक शामिल हुए। बैठक में कुशलानन्द सती को प्रदेश संरक्षक, और दीपक प्रियदर्शी पैन्यूली को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संघ की नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. ज्योति चुफाल (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला), ललित मोहन जोशी (प्रदेश उपाध्यक्ष), रमेश शर्मा (प्रदेश कोषाध्यक्ष) व देव बमोला (प्रदेश मीडिया प्रभारी) को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। इसमें चन्द...