गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा। जिला अंतर्गत आयुष विभाग के योग शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में जिले के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त को आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए नियुक्ति रद्द करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधालय में मनमानी तरीके से लोगों को बहाल किया गया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उक्त दोनों ही कर्मी के द्वारा भाई और भतीजा को बहाल कर दिया गया। विज्ञापन प्रक्रिया को भी अनदेखा करते हुए केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर 65 किलोमीटर दूरी वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आवेदन देने वाले में शशि भूषण मेहता, संजय कुमार पासवान, अभय कुमार सिंह, भारत कुमार मेहता, अनिल कुमार तिवारी सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...