बोकारो, जुलाई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला आयुष विभाग, बोकारो की ओर से योग भवन में दो दिवसीय योग पुर्नप्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने किया। इसका समापन बुधवार को होगा। इस मौके पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पांडेय ने कहा कि जन-जन तक योग का प्रचार-प्रसार करना आपकी जबावदेही है। योग से लोगों को निरोग बनाया जा सकता है। इसका नियमित अभ्यास करके कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। जिले के आयुष केंद्रों में कार्यरत 50 योग शिक्षिकों ने पुर्नप्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर डॉ विधानचंद्र मांझी, डॉ एके प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...