आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़। जिले में परिषदीय स्कूलों में योग शिक्षकों की तैनाती के नाम पर वसूली की जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए राजीव पाठक ने विज्ञप्ति जारी कर ऐसा करने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में योग शिक्षक की नियुक्ति के नाम पर कुछ संस्थाओं द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उनके कार्यालय से योग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बीएसए ने इस तरह की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने और जानकारी मिलने पर बीएसए कार्यालय को सूचित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...