श्रीनगर, जुलाई 8 -- राजकीय महाविद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति पर योग प्रशिक्षितों ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। योग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा कि योग को स्वास्थ्य एवं शिक्षा में लाने के लिए कैबिनेट मंत्री द्वारा सभी योग प्रशिक्षितों के आह्वान पर वर्ष 2005 से लगातार प्रयास किया जा रहा था। कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पहले योग को उत्तराखंड के वैलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रारंभ किया और अब 117 राजकीय महाविद्यालय में भी योग को शिक्षा के रूप में शुरू किया जा रहा है। कहा कि योग को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...